गांजा खरीददार मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

पूर्व में भी बोरतलाव पुलिस ने की थी गांजा तस्करी मामले में कार्रवाई छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 10 जून। अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी मामले में गांजे के खरीददार को सागर मध्यप्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार किया। गांजा तस्करी मामले में राजनांदगांव पुलिस की इंड-टु-इंड बड़ी कार्रवाई है। पूर्व में बोरतलाव थाना क्षेत्रांतर्गत 30 मार्च को दो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कुल 243.54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकअप एवं 4 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती 41,64,100 रुपए को सायबर सेल व बोरतलाव पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। आरोपियों द्वारा बोलेरो पिकअप के पीछे ट्रॉली में खाली सब्जी कैरेट के नीचे गांजा छिपाकर तस्करी किया जा रहा था। ओडिसा से भारी मात्रा में गांजा के खेप को छत्तीसगढ़ के तस्करों द्वारा खरीददार आरोपियों के पास सागर मध्यप्रदेश की ओर परिवहन कर तस्करी किया जा रहा था। पुलिस की प्रकरण में गांजा की खरीदी-बिक्री एवं परिवहन में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध इंड-टु-इंड कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

गांजा खरीददार मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
पूर्व में भी बोरतलाव पुलिस ने की थी गांजा तस्करी मामले में कार्रवाई छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 10 जून। अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी मामले में गांजे के खरीददार को सागर मध्यप्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार किया। गांजा तस्करी मामले में राजनांदगांव पुलिस की इंड-टु-इंड बड़ी कार्रवाई है। पूर्व में बोरतलाव थाना क्षेत्रांतर्गत 30 मार्च को दो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कुल 243.54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकअप एवं 4 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती 41,64,100 रुपए को सायबर सेल व बोरतलाव पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। आरोपियों द्वारा बोलेरो पिकअप के पीछे ट्रॉली में खाली सब्जी कैरेट के नीचे गांजा छिपाकर तस्करी किया जा रहा था। ओडिसा से भारी मात्रा में गांजा के खेप को छत्तीसगढ़ के तस्करों द्वारा खरीददार आरोपियों के पास सागर मध्यप्रदेश की ओर परिवहन कर तस्करी किया जा रहा था। पुलिस की प्रकरण में गांजा की खरीदी-बिक्री एवं परिवहन में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध इंड-टु-इंड कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।